JAP

Navankur Project
Funded by : Jan Abhiyan Parishad M.P.Deptt. of Statistics and Planning,M.P. Govt.

सामाजिक विकास संस्थान, चित्रकूट

दिनांक 16.12.2013 एवं 17.12.2013 को म0प्र0 जन अभियान परिषद द्वारा एवं सामाजिक विकास संस्थान के सहयोग से जनपद पंचायत मझगवां में चित्रकूट प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामप्रकाश द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मझगवां के अध्यक्ष श्री मेवालाल भारती जी थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद के श्री राकेश कुमार गुप्ता जी ने किया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में श्री मेवालाल भारती एवं जिला समन्वयक म0प्र0 जन अभियान परिषद श्री राकेश कुमार गुप्ता जी ने पूज्य बापूजी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं मंचासीन अन्य अतिथियों का माल्यार्पण शिवा ग्रामीण विकास संस्थान मेड़ती के मिथलेश जायसवाल, रानी दुर्गावती उत्थान सेवा संस्थान, सोनवर्णा के श्री दयाराम कनौजिया, युवा जागरण मंच पतेरी सतना के रामलला शुक्ला एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष कौशल किशार त्रिपाठी ने किया। श्री मेवालाल भारती जी ने समितियों के माध्यम से कैसे गांव का विकास किया जाए इस पर उन्होंने विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा आप सच्ची मेहनत व लगन से इतना अच्छा काम करो कि आपकी समिति का नाम दूर-दूर तक लोग जाने।

इसी क्रम में श्री राकेश कुमार गुप्ता जी ने बताया कि सारे समिति के लोगों को एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में एवं वर्तमान समाज की स्थिति को देखकर काम करना है। इन्होनंे बताया जन अभियान परिषद ने 10 नई समितियों का गठन किया है तथा प्रत्येक समिति को 10-10 हजार दिया जाएगा जो समिति के काम से आवागमन, रिकार्ड, तथा अन्य सार्वजनिक कार्यों के लिए व्यय किया जाएगा। यदि आप समिति के माध्यम से अच्छा कार्य करते हैं तो इसके लिए बड़ी योजना है जिसमें आपको 50 हजार की धनराशि दी जायेगी। गुप्ता जी ने जनअभियान परिषद की 7 योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

द्वितीय चरण की बैठक में श्रीमती शान्ति यादव (संस्था प्रमुख बंगीपुरवा) ने बताया कि जनअभियान परिषद की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाना है इन्होने बताया कि हमें  हम छळव् के माध्यम से काम करके कैसे विकास कर सकते हैं। अगले वक्ता के रूप में दयाराम कन्नौजिया ने बताया कि समिति के माध्यम से कैसे कार्य करना हैं इसकी कार्य योजना को विस्तार से बताया अगले वक्ता के रूप में सामाजिक विकास संस्थान चित्रकूट से रामप्रकाश दस्तावेजीकरण रिकार्ड के रख रखाव पर चर्चा किया। इसी क्रम में समग्र स्वच्छता अभियान ब्लाक समन्वयक मझगवां के अशोक परौहा जी ने स्वच्छता से जुडे विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी इन्होने बताया भारत में लगभग 75 प्रतिशत लोग खुले में शौच करतें हैं। अगलें वक्ता के रूप में कृषि विभाग से रावेन्द्र सिंह ने कृषि से सम्बंधित नइ तकनीक के बारे में जानकारी दिया इसी के साथ राकेश गुप्ता जी ने सभा की समापन की घोषण की।


सामाजिक विकास संस्थान चित्रकूट

दिनांक 6.12.13 को सामाजिक विकास संस्थान चित्रकूट व  जन अभियान परिषद म0 प्र0 के सहयोग से ग्राम  पालदेव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक विकास संस्थान के प्रबंधक न्यासी श्री संजय सिंह चैहान द्धारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जमुना प्रसाद वैद्य जी थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मन्ना प्रसाद रवि प्रधनाचार्य जूनियर विद्यालय  पालदेव ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में  श्री मन्ना प्रसाद जी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व मंचासिन अन्य अतिथियों का माल्यापर्ण समाजिक विकास संस्थान के कार्यकर्ता श्री रामप्रकाश कुशवाहा,  रमा साहू ,आरती, लक्ष्मी, रीना ने  किया।

संजय सिंह चैहान द्धारा जन अभियान परिषद की क्रियाविधि और उसके सामाजिक योगदान के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी । इसी क्रम में डा0 विनोद शंकर सिंह ने चित्रकूट क्षेत्र में कार्यरत प्रस्फूटन समितियों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। डा0 सिंह ने बताया कि स्थानीय संसाधन अत्यन्त ही बहुमूल्य बनाये जा सकते हैं किन्तु इसके लिए आवश्यक है कि गाॅंव के सभी लोग सम्मिलित प्रयास करें । जन अभियान परिषद  इसी कार्य को करने के लिए प्रस्फूटन समितियों का निमार्ण किया गया है । डा0 सिंह ने सभा में उपस्थित गा्रमीणों तथा अन्य लोगों को आहूत किया की सबलोग मिलजुल कर साझा प्रयास करें। जिससे कि  उच्चतम विकास की अवधारणा को प्राप्त किया जा सकें। श्री मन्नाप्रसाद रवि जी ने प्रचार-प्रसार की महत्ता को बतलाया कि प्रतिस्फूटन समितियों ने गांॅंव के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। रामकेश सेन ने कहा कि गांव के विकास के लिए सामाजिक विकास संस्थान चित्रकूट व  जन अभियान परिषद म0 प्र0 की तरफ से जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह बहुत ही मत्वपूर्ण है। गाॅंव में प्रस्फूटन समिति द्धारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है और गाॅंव के विकास के लिए ये समितियां  हमेशा अग्रणी रहेगी, उनका कहना था कि सामाजिक विकास संस्थान चित्रकूट के सहयोग से कार्य को निरन्तर आगे बढाते रहेगें। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए चयनित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया । सर्वप्रथम श्री जमुना प्रसाद जी (आयुर्वेदाचार्य) पालदेव के बुजुर्ग एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में, श्री मन्ना प्रसाद रवि पालदेव को शिक्षक के रूप में, कौशल किशोर त्रिपाठी लालापुर से स्वच्छ गा्रम के लिए , श्रीमती बेटी बाई सेजवार , इन्हें आर्दश घर के लिए व रामकेश सेन, हरदुआ जैविक कृषक के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सामाजिक विकास संस्थान के प्रबंधक न्यासी श्री संजय सिंह चैहान द्धारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया । जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता श्री रामप्रकाश जी द्वारा आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया गया।

Comments are closed